दुर्ग। कोतवाली थाना क्षेत्र मे कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। जन्मदिन समारोह में शामिल होने शुक्रवार की देर शाम को आनंद रिसोर्ट जा रहे सोनी परिवार की आल्टो कार डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे मे एक ही परिवार के पांच सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार सामने डिवाइडर नजर न आने के कारण कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
