दुर्ग। सड़क के किनारे पैदल जा रहे प्रार्थी को कार चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी। इससे प्रार्थी को चोटे आई और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। प्रार्थी की शिकायत पर पदमनाभपुर पुलिस ने कार चालक के खिलाफ धारा 184, 125, 281 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।जानकारी के मुताबिक प्रार्थी अंशुल देवदास आर्किटेक्ट है। 5 अगस्त की शाम को वह अपने ऑफिस एक्सिस बैंक के सामने बोरसी रोड में नाश्ता करने पास में ही लगे ठेले में जा रहा था। सड़क किनारे वह पैदल जा रहा था तभी एक्सिस बैंक बोरसी रोड मे सामने आ रही कार टाटा टियागो सीजी 07 बीएस 1570 के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक कार चलाते हुए पीछे से प्रार्थी को टक्कर मार दिया। इससे प्रार्थी के सिर ,कंधा, चेहरे ,पीठ आदि में चोटे आई। घायल को तुरंत उपचार के लिए भाटिया नर्सिंग होम शंकर नगर ले जाया गया जहां उसका उपचार किया गया।