दुर्ग।ब्लैकमेल करने वाले मामले में आरोपी को पकड़ने में मोहन नगर पुलिस को सफलता मिली है पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है आरोपी बिना साहूकारी लाइसेंस के सहकारी का व्यापार कर रहा था आरोपी के पास से इस टाइम पेपर इकरारनामा चेक एवं नगदी रकम 1075000 जप्त किए गए हैं। पुलिस के मुताबिक आरोपी मनीष श्रीवास्तव से युवक ने ब्याज पर पैसे लिए। इसके एवज में अपना ब्लैंक चेक दे दिया था। ज्यादा ब्याज पाने की लालसा में सूदखोर ने चैक का दुरुपयोग करके उसके खिलाफ केस दर्ज करा दिया। इसके बाद उसके घर में धमकाने लगा। शिकायत पर पुलिस ने धारा 296,351(3), 308(2) के तहत केस दर्ज किया था।
आदित्य नगर दुर्ग निवासी लालचंद शर्मा ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2022 में उसे पारिवारिक काम के लिए पैसे की जरुरत पड़ी। इस पर सेक्टर 07 में रहने वाले दोस्त वीएच डेविड से संपर्क किया था। दोनों ने ब्याज पर पैसे देने वाले मनीष श्रीवास्तव से संपर्क किया। इस पर उसने चेक लेकर एग्रीमेंट कराने के बाद डेढ़ लाख रुपए दे दिए, जिसमें से एक लाख डेविड और 50 हजार रुपए उसने रख लिए। दोनों लोग 5 फीसदी दर से उसे हर महीने ब्याज देते रहे। पिछले साल उसके मित्र वीएच. डेविड की मृत्यु हो गई। तब तक डेविड 70 हजार रुपए और उसने 30 हजार रुपए मनीष श्रीवास्तव को लौट दिए थे। इस बीच सूदखोर मनीष ने उसके चेक का दुरुपयोग करके उसे बाउंस कराकर कोर्ट में प्रकरण दर्ज करा दिया। जानकारी होने पर उसने जमानत करा ली। इस पर गुरुवार सुबह मनीष उसके घर में घुस गया। पैसों को लेकर गली-गलौच कर मारपीट की थी।