जन समस्याओं के समाधान के लिए समाधान शिविर का लाभ उठाएं नागरिक

दुर्ग/ नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 57 एवं 58 के आई.एच.एस.डी.पी के हॉल मे शासकीय योजनाओं के कियान्वयन एवं कामकाज में पारदर्शिता हेतु एक दिवसीय जन समस्या एवं सामाधान शिविर का आयोजन 31 जुलाई को प्रातः 10.00 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक किया जायेगा। इस कार्य के लिए महापौर श्रीमती अलका बाघमार के मार्गदर्शन एवं आयुक्त सुमित अग्रवाल ने निर्देश जारी कर इस कार्य के सफल क्रियान्वयन हेतु उपायुक्त मोहेंद्र साहू को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया हैँ.जन समस्याओं के समाधान के लिए समाधान शिविर का लाभ उठाएं.

जैसे की शिविर मे वार्ड नागरिक लाभ ले सकते हैँ…स्वास्थ्य विभाग से संबधित राशन कार्ड, निराश्रित पेंशन,आईएचएसडीपी और लाइससेंस विभाग,बाजार विभाग.पीएमएवाय आवास.भवन शाखा.जल विभाग.विद्युत विभाग एवं एन.यु.एल.एम, आयुष्यमान,पी.एम स्वनिधि हेतु वार्ड के नागरिक आवेदन लेकर शिविर मे पहुंचकर समस्या से संबंधित समाधान करवा सकते है!

महापौर अलका बाघमार एवं आयुक्त सुमित अग्रवाल ने कहा कि प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से लिया जा लिया जायेगा और यथाशीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।उन्होंने विद्युत विभाग को शिविर स्थल मे माइक, पंखा व लाइट एवं स्वास्थ्य विभाग साफ सफाई चुना मार्किंग करवाने की बात कही और शिविर स्थल पर पीएम स्वास्थ्य वाहन को मौके मे रहने के निर्देश दिए!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *