दुर्ग। हरना बांधा शिव मंदिर के पास थाना कोतवाली क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बिक्री के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे हैं आरोपी को पुलिस ने पकड़ा है उसके पास से शराब जब तक की गई है पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति थैली में अवैध रुप से शराब रखकर बेचने की फिराक में है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी करते हुए आरोपी घनश्याम साहू निवासी हरना बांधा को पकड़ा। उसके पास से 8 नग शोले मसाला देसी मदिरा एवं 8 प्लेन मदिरा को पुलिस ने जब्त किया है।