दुर्ग के चर्चित बिल्डर, जमीन व्यापारी व फ़िल्म अभिनेता मनोज राजपूत के ख़िलाफ़ सुपेला थाना में दर्ज हुआ FIR.. FIR में उल्लेख है की उसने अपने आपराधिक मामले छुपाते हुए ग़लत तरीक़े से सपथ पत्र बनाया और पासपोर्ट लिया.. इतना ही नहीं मनोज राजपूत के ख़िलाफ़ अलग अलग थाना क्षेत्रों में 11 आपराधिक मामले दर्ज है, जिसमे रेप, धोखाधड़ी सहित मारपीट के मामले शामिल है.. आपराधिक प्रवृत्ति के वजह से मनोज राजपूत को दुर्ग के मोहन नगर थाना क्षेत्र में गुंडा बदमाश सूचि में भी शामिल किया गया है.. नियमानुसार पासपोर्ट जारी होने से पहले किसी व्यक्ति का क्रिमिनल रिकॉर्ड चेक किया जाया है, और पुलिस वेरिफिकेशन रिपोर्ट के आधार पर ही पासपोर्ट जारी होता है.. लेकिन मनोज राजपूत के नाम पर कई मामले दर्ज होने के बाद भी पासपोर्ट जारी होना बड़ा सवाल है..
Byte:- सत्यप्रकाश तिवारी, CSP, भिलाई