मेयर अलका बाघमार की अध्यक्षता मे मेयर इन काउंसिल की बैठक, महत्वपूर्ण निर्णय पर लगी मुहर

दुर्ग/नगर पालिक निगम दुर्ग में आज महापौर श्रीमती अलका बाघमार की अध्यक्षता में आयुक्त सुमित अग्रवाल व एमआईसी सदस्यों की मौजूदगी मे मेयर इन काउंसिल की बैठक डाटा सेंटर के सभागार मे आयोजित की गई।बैठक में शहर के विभिन्न वार्डों में चल रहे विकास कार्यों, नियुक्तियों,निर्माण प्रस्तावों और योजनाओं की समीक्षा करते हुए कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी गई।जिसमें शहर के विभिन्न वार्डों में विद्युत पोल, सीसी रोड, नाली निर्माण सहित अन्य विकास कार्यों को मंजूरी दी गई।

शहर की सुंदरता को बढ़ाने इंदौर की तर्ज पर सड़क किनारे से सारे होंडिंग हटाए जायेंगे.सड़क किनारे होडिंग होंगे निरस्त,बैठक मे निर्णय लिया गया की शहर मे अब सिर्फ यूनिकपोल पर ही लगेगी होर्डिंग,महापौर अलका बाघमार जी के अध्यक्षता में बैठक में बड़ा निर्णय लिया गया है, कहाँ शहर शहर क्षेत्र अंतर्गत जितने भी होर्डिंग लगी हुई है,सभी का टेंडर निरस्त करके नगर निगम इंदौर एवं गुरुग्राम हरियाणा के तर्ज पर सुंदर शहर बनाने का निर्णय लिया गया!कहाँ महत्वपूर्ण निर्णय है

करहीडीह मुक्तिधाम जीर्णोद्धार और जवाहर नगर क्षेत्र में निर्माण स्थलों में परिवर्तन का प्रस्ताव भी पारित हुआ।अमृत 2.0 योजना के अंतर्गत 24X7 जल प्रदाय किये जाने हेतु पायलट परियोजना का विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन तैयार कर राज्य शहरी विकास अभिकरण को प्रेषित किया जाना है.निगम द्वारा नियंत्रणाधीन नवनिर्मित जलगृह व्यवसायिक परिसर की बारहवीं निविदा जारी को मेयर इन काउंसिल मे स्वीकृति मिली,

बैठक में प्रमुख बिंदुओं पर निर्णय लिया गया:

इंदिरा मार्केट से शिवम शॉपिंग मॉल तक ट्युबलर पोल से प्रकश व्यवस्था बचत शेष 11नग ट्यूबलर पोल व 14 नग और 110 वाट की एल ई डी स्ट्रीट लाइट शेष को हरनाबाँधा मे 6 और आदित्य नगर मे 3 एवं बैडमिंटन कोर्ट मे 2 लाइट विद्युत पोल स्थापना के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई।

राजीव नगर आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 03 में कार्यकर्ता की नियुक्ति हेतु प्रस्ताव पर विचार पारित किया गया,

करहीडीह मुक्तिधाम जीर्णोद्धार और पुलिया निर्माण के लिए एजेंसी चयन और स्थल परिवर्तन के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई।जवाहर नगर क्षेत्र में सीसी रोड व नाली निर्माण के कार्य हेतु स्थलों में परिवर्तन प्रस्तावित किया गया।

नगर निगम कैंटिंग व व्यवसायिक परिसर के लिए निविदा को हरी झंडी दी गई,अमृत 2.0 योजना के अंतर्गत 24×7 जल प्रदाय पायलट प्रोजेक्ट हेतु विस्तृत दीपी आर राज्य शहरी विकास अभिकरण को भेजने का निर्णय और नव निर्मित जलगृह व्यवसायिक परिसर हेतु 12वीं निविदा जारी किए जाने की स्वीकृति दी गई।

बैठक में एमआईसी सदस्य नरेंद्र बंजारे, देवनारायण चंद्राकर, शेखर चंद्राकर, लीना दिनेश देवांगन, ज्ञानेश्वर ताम्रकार,काशीराम कोसरे,नीलेश अग्रवाल,शिव नायक, लीलाधार पाल,शशि साहू, हर्षिका जैन,कार्यपालन अभियंता दिनेश नेताम,आर के जैन,संजय ठाकुर सहित अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *