राष्ट्रपति अवार्ड हेतु कुसुम सिंन्हा का चयन नई दिल्ली के लिए रवानगी


दुर्ग:- माननीय श्री बृजमोहन अग्रवाल जी राज्य अध्यक्ष एवं माननीय डाँ सोमनाथ यादव जी राज्य मुख्य आयुक्त तथा श्रीमति सुनीता संजय बोहरा, राज्य उपाध्याक्ष के दिशा निर्देश में दुर्ग जिला से कुसुम सिंन्हा का चयन हुआ है गौरव की बात है की पूरे छत्तीसगढ़ से 3 बच्चों का गाइड़, रोवर, रेंजर का चयन हुआ जिसमें दुर्ग जिले गाइड़ विभाग से कु.कुसुम सिंन्हा पिता श्री रामखिलावन सिंन्हा, माता श्रीमति देवकी सिंन्हा गयानगर वार्ड नं 10 दुर्ग से 2018 में राष्ट्रपति अवार्ड के लिए फार्म, शासकीय आदर्श कन्या उ. मा. वि .दुर्ग प्राचार्य श्रीमति डाँ कृष्णा अग्रवाल एवं युनिट लीडर श्रीमति देवीका रानी वर्मा वर्तमान में सेवानिवृत शिक्षिका के अथक प्रयासों से कुसुम सिंन्हा की लगन, मेहनत ,परिश्रम आज सफलता की और अग्रसरित रहीं, दिनांक 18.7.2025 को हमसफर एक्सप्रेस हजरत निजामुद्दीन नई दिल्ली के लिए रवानगी हुए यह अवार्ड सत्र 2018 -2021 तक चार वर्ष बाद दिनांक 22 जुलाई 2025 को सुबह 11-00 बजे महामहिम राष्ट्रपति जी के हाथों स्थानः गोदावरी हाल राष्ट्रपति भवन नई दिल्ली में सहसम्मान किया जा रहा है।
जिसमें जिला संघ के पदाधिकारि जिला अध्यक्ष अशोक देशमुख, जिला मुख्य आयुक्त जीत हेमचन्द् यादव, जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा,जिला आयुक्त गाइड, वर्षा ठाकुर, जिला सचिव आनंद राम बघेल, जिला सह सचिव हेमा चंद्रवंशी , जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड़ सरस्वती गिरिया,जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्का, नीरज कुमार साहू,जिला संगठन आयुक्त स्का. बालक दास राऊत, जिला संगठनद आयुक्त गा. अमिता हसमुख, विकास खंड सचिव त्रिलोकचंद चौधरी, देवेन्द्र देवांगन, बिजोरिया,मिडिया प्रभारी नीता त्रिपाठी, सीनियर स्काउटर गाइड़र , माया. एस .पेठकर, नोमिन साहू, करूणा शुक्ला, ऐश्वमीन बंजारे, मृदुला शरण, अन्नपूर्णा रामटेके, अनिल कुमार साहू, ए अमृत राव रोवर और सीनियर स्काउटर गाइड़र का विशेष सहयोग मार्ग दर्शन से अग्रसरित कुसुम सिंन्हा को जिला संघ की और से बहुत बहुत हार्दिक बधाइयाँ और शुभकामनाएं आगे बढ़ेंते रहो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *