दुर्ग यातायात पुलिस ने ऑटो पार्ट्स और कार एसेसरीज व्यापारियों को दी समझाइश, अमानक सामान न बेचने पर सहमति

नेहरू नगर स्थित यातायात मुख्यालय में दुर्ग-भिलाई क्षेत्र के ऑटो पार्ट्स और कार एसेसरीज विक्रेताओं की बैठक आयोजित की गई, जिसमें उन्हें मोटर व्हीकल एक्ट के उल्लंघन करने वाले अमानक सामान का विक्रय न करने की समझाइश दी गई।

इस बैठक में विशेष रूप से अमानक सायलेंसर, प्रेशर हार्न, काली फिल्म, फैंसी लाइट और पुलिस सायरन जैसी सामग्री पर फोकस किया गया। पुलिस ने बताया कि इनका उपयोग सड़क पर चलने वाले अन्य वाहन चालकों के लिए दुर्घटना का कारण बन सकता है। तेज आवाज, चकाचौंध करने वाली लाइट्स और काली फिल्म से न केवल यातायात बाधित होता है, बल्कि कई बार ये अपराधों में भी इस्तेमाल होती हैं।

बैठक में उपस्थित सभी व्यापारियों ने ऐसी सामग्रियों का विक्रय बंद करने की सहमति दी और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने में यातायात पुलिस का सहयोग करने का आश्वासन दिया।

इसके साथ ही दुकानदारों को यह भी हिदायत दी गई कि दुकान के सामने मुख्य सड़क पर वाहन खड़ा कर उसमें काम न करें, जिससे यातायात बाधित होता है। यातायात पुलिस द्वारा आगे भी ऐसे वाहनों और दुकानों पर सतत निगरानी और कार्रवाई जारी रखने की बात कही गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *