आतंक इतना की बाइक सवार बदमाशों ने बाइक व नगद ले हुए उड़न छू

दुर्ग। अमलेश्वर थाना अंतर्गत घर से ड्यूटी के लिए बाइक कंप्यूटर आपरेटर के साथ तीन बदमाशों ने पीछा करके रास्ते में बाइक रुकवा ली। इसके बाद लाठी-डंडा और चाकू दिखाने लगे। घबराकर युवक बाइक छोड़कर मौके से भागने लगा। इस पर बदमाश उसकी बाइक अपने साथ ले गए। रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 309(4), 311 के तहत केस दर्ज किया है।
अमलेश्वर पुलिस ने बताया कि ग्राम झीट निवासी युवराज साहू (23 वर्ष) ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह सरोना रायपुर स्थित लाजिस्ट एजेंसी में कम्प्युटर आपरेटर का काम करता है। गुरुवार सुबह करीब 5.30 बजे बाइक से घर से ड्युटी जाने के लिए निकला। आबादी पारा ग्राम कोपेडीह के पास पहुंचा ही था कि एक काला कलर की बाइक पर सवार दो व्यक्तियों ने ओवर टेक कर उसे रोक लिया। गाडी रोक कर खड़ा हुआ तो बाइक सवार बदमाश चाकू दिखाकर पैसे की मांग करने लगे। घबराकर वह चाबी सहित बाइक छोडकर भागकर घर पहुंच गया और परिजनों को जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *