दुर्ग में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग ने मामूली बात पर 42 वर्षीय मनोज महतो पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया। हमले में मनोज महतो गंभीर रूप से घायल हो गए और दो दिन बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
मामले के अनुसार, मनोज महतो को नाबालिग के मोटरसाइकिल से कट मारने पर समझाने की कोशिश भारी पड़ गई। नाबालिग ने गुस्से में अपने घर से चाकू लाकर मनोज पर हमला कर दिया। हमले में मनोज महतो के पेट में गंभीर चोटें आईं और उनकी आंतें बाहर आ गईं।
पुलिस ने आरोपी नाबालिग को गिरफ्तार कर बाल सुधार गृह भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
