समय पर खाद मिलने से खुशहाल हुए किसान, जेवरा के कृषक कृष्णा कुमार साहू ने मुख्यमंत्री के प्रति जताया आभार

दुर्ग/ जिले में किसानों को कृषि कार्य के लिए समय पर खाद और अन्य आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने की दिशा में शासन-प्रशासन द्वारा गंभीरता से कार्य किया जा रहा है। इसका सकारात्मक परिणाम ग्रामीण अंचलों में साफ तौर पर देखा जा सकता है। ग्राम जेवरा के कृषक श्री कृष्णा कुमार साहू ने बताया कि उन्हें इस खरीफ सीजन के लिए समय पर पर्याप्त मात्रा में खाद प्राप्त हो गया है, जिससे उन्होंने समय रहते अपने खेतों में बुवाई का कार्य पूरा कर लिया है। श्री साहू ने बताया कि बीते वर्षों में कभी-कभी खाद की अनुपलब्धता के कारण उन्हें बुवाई में देरी हो जाती थी, जिससे फसल की गुणवत्ता और उत्पादन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता था। लेकिन इस वर्ष खाद वितरण की बेहतर व्यवस्था और निगरानी से उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हुई। उन्होंने कहा कि कृषि विभाग के स्थानीय अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी किसानों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और हर संभव सहायता उपलब्ध कराई।
कृषक श्री साहू ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का विशेष रूप से आभार प्रकट करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई कृषक हितैषी मुहिम– जैसे समय पर खाद और बीज की उपलब्धता, सिंचाई सुविधाओं का विस्तार, समर्थन मूल्य पर फसल खरीदी इत्यादि ने किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में मजबूती प्रदान की है। उन्होंने कहा कि आज गांव के किसान पहले से अधिक जागरूक और सक्षम हुए हैं। खेती-किसानी अब सिर्फ जीवनयापन का साधन नहीं, बल्कि सम्मानजनक और लाभकारी पेशा बनता जा रहा है। इस बदलाव का श्रेय राज्य सरकार की कृषि प्राथमिकता नीतियों को जाता है, जो ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने में सफल हो रही हैं। ग्राम जेवरा सहित जिले के अनेक किसान अब समय पर कृषि कार्य कर रहे हैं, जिससे बेहतर उत्पादन की संभावना बढ़ी है। कृषकों में यह विश्वास बना है कि शासन उनके साथ खड़ा है और उनकी मेहनत को सशक्त बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। यह पहल न केवल किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बना रही है, बल्कि खाद्य सुरक्षा और ग्रामीण विकास के बड़े लक्ष्य को भी साकार कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *