कामधेनु विश्वविद्यालय, दुर्ग में राष्ट्रीय सम्मेलन के आधिकारिक विवरणिका का विमोचन

दाऊ श्री वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय, दुर्ग के कुलपति डॉ.आर.आर.बी.सिंह के मार्गदर्शन एवं अधिष्ठाता डॉ.संजय शाक्य के कुशल नेतृत्व में पशुचिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय, अंजोरा में 6 एवं 7 अक्टूबर 2025 को “स्ट्रेनदनिंग वन हेल्थ सिनर्जीः कॅामबेटिंग एण्टीमाइक्रोबियल रेज़िस्टेंस (एएमआर) थ्रु क्रॉस सेक्टोरियल इनोवेशन एण्ड इंटीग्रेशन“ विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह सम्मेलन दाऊ श्री वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय, दुर्ग एवं इंडियन वेटनरी एसोसियेशन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया जावेगा।
इस राष्ट्रीय सम्मेलन के विवरणिका का आधिकारिक विमोचन 09 जुलाई 2025 को कुलपति डॉ.आर.आर.बी.सिंह, अधिष्ठाता डॉ.संजय शाक्य, निदेशक अनुसंधान सेवाऐं डॉ.जी.के.दत्ता, निदेशक शिक्षण डॉ.एस.पॉल, कुलसचिव डॉ.बी.पी.राठिया, बिलासपुर महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ.किशोर मुखर्जी, विश्वविद्यालय जनसंपर्क अधिकारी डॉ.दिलीप चौधरी, आयोजन सचिव डॉ. निधि रावत, डॉ.सी. सन्नाट, भारतीय पशुचिकित्सा संघ के जोनल सचिव डॉ.आर.सी.रामटेके एवं प्रतिष्ठित आयोजकगण की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया।
विवरणिका विमोचन के अवसर पर आयोजन सचिव डॉ. निधि रावत ने बताया कि यह सम्मेलन पशु एवं मानव स्वास्थ्य, पर्यावरण और वन्यजीवों के बीच बहुक्षेत्रीय सहयोग को बढ़ावा देने की हमारी साझा प्रतिबद्वता में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जिसका उद्देश्य “वन हेल्थ“ फ्रेमवर्क के अंतर्गत एंटीमाइक्रोबियल रेज़िस्टेंस (एएमआर) की बढ़ती चुनौती से प्रभावी ढंग से निपटना है। आयोजन सचिव डॉ.सन्नाट ने बताया कि इस सम्मेलन को सफल बनाने हेतु शैक्षणिकजनों, शोधकर्ताओं, पशुचिकित्सकों, चिकित्सा वैद्यो, क्षेत्रीय विशेषज्ञों एवं विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी महत्वपूर्ण होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *