दुर्ग। विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्ट खोज के लिए दिए जाने वाला युवा वैज्ञानिक अवार्ड स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय दुर्ग के रसायन शास्त्र विषय में सहायक प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष डॉक्टर संदीप कुमार को मिला है। छत्तीसगढ़ युवा वैज्ञानिक अवार्ड 2025 का यह कार्यक्रम अंबिकापुर के संत गरिहागुरु विश्वविद्यालय, छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद रायपुर द्वारा आयोजित किया गया था, जिसमें छत्तीसगढ़ के विभिन्न प्रतिष्ठानों, संस्थाओं के साथ-साथ आईआईटी भिलाई, एन आई टी रायपुर, पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर, गुरु घासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर, हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग, सीवी रमन विश्वविद्यालय आदि के शोधार्थी शामिल हुए थे। डॉ संदीप कुमार को यह अवार्ड छत्तीसगढ़ का स्वदेशी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए मिला है। साथ ही उन्हें 21000 रुपए का इनामी राशि और देश के विभिन्न राष्ट्रीय संस्थानों जैसे भाभा परमाणु अनुसंधान, डीआरडीओ, इसरो, आईआईटी आदि में रिसर्च करने का आमंत्रण मिला है। उनकी उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राचार्य, प्राध्यापक एवं समस्त कर्मचारियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी है।