दुर्ग। डायल 112 के चालकों ने 3 माह से वेतन न मिलने के कारण हड़ताल शुरू कर दी थी परंतु आपातकालीन सेवाएं प्रभावित होने पर कंपनी की ओर से मिले आश्वासन के बाद हड़ताल समाप्त हो गई है। जिला पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने बताया कि कंपनी द्वारा कर्मचारियों की मांग को पूरा करने का आश्वासन दिया गया है जल्द ही तीन माह का बकाया वेतन दिए जाने का आश्वासन मिलने के बाद कर्मचारियों ने काम प्रारंभ कर दिया है। जानकारी के मुताबिक हड़ताल पर बैठे डायल 112 वाहन चालकों ने बुधवार की दोपहर से कार्य प्रारंभ कर दिए हैं। कंपनी द्वारा 3 माह से वेतन न दिए जाने से परेशान होकर चालकों ने यह कदम उठाया था। इसके चलते दुर्ग सहित कुछ अन्य जिलों के कर्मचारी हड़ताल पर चले गए थे और 112 वाहन थाने में ही खड़ी हो गई थी वहीं काम प्रभावित हो रहा था। छत्तीसगढ़ के 16 प्रमुख शहरों में डायल 112 की 259 गाड़ियां लगी हुई है और इसमें लगभग 900 कर्मचारी काम कर रहे हैं। कर्मचारियों को तीन महीने से वेतन नहीं मिला है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो गई और उन्होंने मजबूरी में यह कदम उठाना पड़ा था। जिला पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने बताया कि कंपनी द्वारा कर्मचारियों की मांग को पूरा करने का आश्वासन दिया गया है। जल्द ही 3 माह का बकाया वेतन दिए जाने का आश्वासन मिलने पर कर्मचारियों ने कार्य प्रारंभ कर दिया है।