ब्राउन शुगर एवं नशीली दवाइयां की बिक्री करने वाले आरोपी गए जेल

ब्राउन शुगर एवं नशीली दवाइयां की बिक्री करने वाले आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 11.530 ग्राम ब्राउन शुगर तथा 90 नशीली दवाइयां( टैबलेट) जब्त की गई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है। उप पुलिस अधीक्षक ममता अली शर्मा कोतवाली थाना प्रभारी के नेतृत्व में नशे का व्यापार करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा था। इसी के तहत 2 जुलाई को मुखबिर से सूचना मिली कि शीतला नगर प्रीति सिंगार सदन के सामने एक व्यक्ति अवैध धन अर्जित करने के उद्देश्य से प्रतिबंधित मादक पदार्थ ब्राउन शुगर और नशीली दवाइयां (टैबलेट) रखकर बचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है। टीम ने आरोपी विकास पोहेकर 20 वर्ष पिता मुकेश पोहेकर निवासी जयंती नगर थाना मोहन नगर को पकड़ा। उसके पास से कुल 11.530 ग्राम ब्राउन शुगर जिसकी कीमत 35,000 रुपए है तथा 900 नग नशीली (टैबलेट) जिसकी कीमत 9000 रुपए थी, को जब्त किया है।आरोपी के खिलाफ धारा 21( ख), 27( क) के तहत अपराध दर्ज किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *