दुर्ग। इंदिरा मार्केट दुर्ग स्थित एक दुकान में सोमवार की रात लगभग 10 बजे भीषण आग लग गई। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है।जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि इन्द्रा मार्केट में स्थित लेदर टच दुकान पर आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही अग्निशमन की टीम को मौके पर तत्काल रवाना किया गया। मौके पर पहुँचकर अग्निशमन कर्मियों ने दुकान में लगी आग को काफी मशक्कत के बाद काबू में किया और आग को आस पास के दुकानों तक बढ़ने से रोक लिया गया। जिससे एक बड़ा हादसा होने से टला।आग लगने का कारण अज्ञात माना जा रहा है। इसकी जाँच पड़ताल पुलिस द्वारा की जा रही है। अग्निशमन टीम में दल प्रभारी शरत मेश्राम, अग्निशमन कर्मी धर्मेन्द्र बनजारे, मोहन राव, रूपेन्द्र, डीवहार, खेम राज शामिल थे।