शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के नाम पर41,52,500 रुपए की धोखाधड़ी

शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के नाम पर कंप्यूटर एवं इलेक्ट्रॉनिक संसाधनों का उपयोग कर 41,52,500 रुपए की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को करनाल हरियाणा से पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने करनाल में दुर्गा इंटरप्राइजेज नाम का बोर्ड लगाकर लोगों को गुमराह किया था। आरोपी के खाते में कुल 20 लाख रुपए जमा होना पाया गया है। आरोपी के विरुद्ध देश के अलग-अलग राज्यों के 12 थानों में साइबर फ्रॉड की शिकायतें दर्ज है।
पदमनाभपुर पुलिस ने बताया कि 27 में को प्रार्थी मयंक पुरी गोस्वामी विद्युत नगर में शिकायत दर्ज कराई थी कि वह शेयर ट्रेडिंग का काम करता है। 16 मई से 21 मई के मध्य मोबाइल धारक द्वारा शेयर मार्केट में रकम लगाकर लाभ कमाने का लालच देकर ट्रेडिंग वेबसाइट से जुड़ने के लिए लिंक भेजा था और उसका रजिस्ट्रेशन कराया भी था। समय-समय पर रकम दो गुना करने का लालच देकर कंप्यूटर एवं इलेक्ट्रॉनिक साधनों का उपयोग कर प्रार्थी से 41 लाख 52 हजार 500 रुपए की धोखाधड़ी किया था। प्रार्थी ने 19 मई को 2 लाख एवं 3 लाख रुपए दुर्गा इंटरप्राइजेज के आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के खाता में तथा आईसीसी बैंक के खाते में कुल 5 लाख रुपए भेजा था। 20 मई को आरोपियों के कहने पर 15 लाख रुपए आरटीजीएस के माध्यम से भेजा था।रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई थी। पुलिस ने आरोपी के बैंक चालू खाता दुर्गा इंटरप्राइजेज में दिए गए पते पर जाकर पतासाजी की। मौके पर दुर्गा इंटरप्राइजेज के नाम से कोई शॉप संचालित नहीं होना पाया गया था। आरोपी साहिल सिंघला निवासी मेन बाजार करनाल हरियाणा को घेराबंदी कर पुलिस ने हिरासत में लिया और ट्रांजिक्ट रिमांड पर पद्मनाभपुर थाना दुर्ग लाया। आरोपी के खाते में कुल 20 लाख रुपए जमा होना पाया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *