दुर्ग। रात को घर के सामने खड़ी की गई ई रिक्शा की अज्ञात आरोपी ने चोरी कर ली। प्रार्थिया की शिकायत पर मोहन नगर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि प्रार्थिया प्रिया घुगल वार्ड नंबर 13 आई एम ए चौक मोहन नगर निवासी है। उसके पति राकेश घुगल के नाम से ई रिक्शा है जिसे वह किराए से चलाते हैं। 26 मई की रात को 8:30 बजे उनके ड्राइवर अख्तर ने ई रिक्शा सीजी 07 सी एल 5870 को चला कर लाया और घर के सामने खड़ी कर अपने घर चला गया था। दूसरे दिन सवेरे 6:00 बजे देखे तो ई रिक्शा खड़े किए गए स्थान पर नहीं था। अज्ञात चोर ने ई रिक्शा की चोरी कर ली।चोरी गए वाहन की कीमत 50,000 रुपए आंकी गई है।