दुर्ग। मामूली बात पर नाराज होकर आरोपी पिता ने अपनी पत्नी एवं बेटियों को मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। प्रार्थिया की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 115(2), 296,351(3) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। जानकारी के मुताबिक पीड़िता वेदुर वाडा पायल शीतला नगर शिवपारा दुर्ग में अपने माता-पिता के साथ रहती है और वह बीसीए की पढ़ाई कर रही है। 25 मई की रात को 10:00 बजे वह उसकी मां वेदुर वाडा रानी, छोटी बहन वेदुर वाडा सौम्या, वेदूरवाडा जानवी अपनी नानी के घर से शिवपारा दुर्ग अपने घर पर आए। घर का दरवाजा अंदर से बंद था जब प्रार्थना ने दरवाजा खोलने के लिए दो बार बेल दबाई। तब उसके पिता वेदुरवाडा संतोष आचार्य गुस्से में बाहर निकले और जोर-जोर से बेल क्यों बजा रही हो कहकर पीड़िता के साथ गाली गलौज किये। जब प्रार्थिया ने गाली देने से मना किया तो आरोपी पिता ने गुस्से में हाथ मुक्के एवं लात से मारपीट किए जिससे पीड़िता को चोटे आई।जब उसकी मां बीच बचाव करने आई तो उसके पिता ने उसके साथ भी मारपीट की और सभी को घर से बाहर निकाल दिया। उसने कहा कि दोबारा घर मत आना अगर घर में आए तो सभी को जान से मार दूंगा। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।