दुर्ग। पुलगांव थाना अंतर्गत एक्टिवा में गांजा रखकर बेच रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 1,360 ग्राम गांजा एवं एक्टिवा वाहन को जब्त किया है।
पुलगांव पुलिस ने बताया कि नशे के अवैध सौदागरों के खिलाफ लगातार मुहिम चलाई जा रही है। मुखबिर से सूचना मिली कि नितेश कुर्रे 23 वर्ष पिता जागृत दास कुर्रे अपनी एक्टिवा में गांजा रखकर बेचने के लिए जा रहा है। सूचना मिलते ही घेराबंदी करते हुए पुलिस ने आरोपी को पकड़ा। गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें गांजा मिला है।