अहिल्या बाई होलकर की 300वीं जयंती पर स्वास्थ्य परीक्षण

दुर्ग/ नगर पालिक निगम/देवी अहिल्या बाई होलकर की 300वीं जयंती 21 मई से 31 मई तक आयोजित किए जाने का शासन से निर्देश प्राप्त हुआ है। अहिल्या बाई होलकर के जीवन गाथा के बारे में जन जागरूकता लाने के लिए स्वच्छता दीदीयों के बीच में परिचर्चा आयोजित की गई।

नगर निगम आयुक्त सुमित अग्रवाल ने परिचर्चा के दौरान उनसे पूछा की आप लोग देवी अहिल्या बाई होलकर के बारे में क्या जानते हो। सुनकर सब शांत रहे, कोई कुछ नहीं बोल पाया। तब आयुक्त ने बताया कि देवी अहिल्या बाई होलकर सामान्य परिवार में जन्म लेकर होलकर साम्राज्य की महारानी बनी। उन्होंने अपने शासनकाल में बहुत से सुधार किए। जिसमें प्रमुख रूप से बालिकाओं को शिक्षा का अधिकार, नगर का औद्योगिकरण, महिलाओं में सुरक्षा का अधिकार, राष्ट्रहित एवं धर्म संबंधी जन जागरूकता उनके द्वारा विकसित किया गया था।

विषम परिस्थितियों में भी अपने राज्य के कार्य को संभालते हुए एक अच्छी महिला प्रशासक के रूप में उनका नाम इतिहास में सम्मान पूर्वक लिया जाता है।

अच्छा हुआ आज हम सब को यह सीख मिली कि एक महिला अपने एवं परिश्रम से सब कुछ कर सकती है।इस दौरान अहिल्याबाई होल्कर जय 300 जयंती के स्वच्छता वीडियो का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया जिसमें समस्त स्वच्छता दीदियों का प्रोटीन चेकअप सभी स्वच्छता दीदीयों का स्वास्थ्य परीक्षण मोबाईल मेडिकल यूनिट के माध्यम से बैकुण्ठधाम में आयोजित किया गया। जिसमें उनका बीपी, सुगर, अस्थमा, खून जांच, सर्दी,खांसी, घुटना दर्द आदि का ईलाज करवाया गया, साथ में दर्जनों स्वच्छता दीदीयों के जांच के बाद दवा वितरित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *