दुर्ग। मामूली बात पर धारदार चाकू से वार करने वाले आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि प्रार्थी निखिल ठाकुर निवासी राजीव नगर दुर्ग ने कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज कराया था कि 21 मई की रात को आरोपी धीरज निर्मलकर उसके साथी उत्सव कसेर को मोबाइल के बदले 2000 रुपए की मांग करने लगा। पैसा नहीं है कहने पर प्रार्थी एवं उसके साथी उत्सव को गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा। इसके बाद आरोपी ने हाथ में रखे धारदार बटन दार चाकू से प्रार्थी एवं उसके साथी पर वार कर दिया। इससे उत्सव को गंभीर चोटे आई थी। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी धीरज निर्मलकर को गिरफ्तार किया। उसके पास से धारदार बटन दार चाकू को जब्त किया गया है।