दुर्ग। पीड़िता के पिता द्वारा शिकायत दर्ज कराए जाने से घबराकर आरोपी ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाकर आईसीयू में भर्ती किया गया है। उतई पुलिस मामले की जांच कर रही है।पुलिस के मुताबिक पीड़िता नाबालिक किशोरी है जिसके साथ आरोपी दिव्य सूर्या बाघ ने शादी का प्रलोभन देते हुए एवं प्यार का झांसा देकर पीड़िता के साथ शारीरिक संबंध बनाया। बाद में शादी करने से इनकार कर दिया। इससे परेशान होकर पीड़िता के पिता ने शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही थी। इसी दौरान 30 अप्रैल को अपराध दर्ज होने के बाद आरोपी ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे बचाया और इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया था। पुलिस ने बताया कि जैसे ही वह ठीक होता है उसकी इस प्रकरण में गिरफ्तारी की जाएगी।