दुर्ग। दुकान का ताला तोड़कर अज्ञात आरोपी ने गल्ले में रखे 42000 रुपए से अधिक रकम की चोरी कर ली। प्रार्थी द्वारा शिकायत पर जामुल पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस के मुताबिक प्रार्थी मोहम्मद सज्जाद की नंदिनी रोड जामुल में सिकंदर टायर के नाम से दुकान है। 27 अप्रैल को दुकान के पास ही एक कार का टायर पंचर हो गया था। उसे बदलने के लिए प्रार्थी जा रहा था। उसने अपने भतीजे रहमान अली को भी साथ ले गया था। इस दौरान दुकान के गल्ले में 42000 से ज्यादा रकम रखी हुई थी। जब वह वापस आए तो देखा कि अज्ञात आरोपी ने दुकान का ताला तोड़कर गल्ले में रखी रकम पार कर दी थी।