दुर्ग। मोहननगर थाना अंतर्गत एक निजी बैंक में काम करने वाली महिला कर्मी के चरित्र को लेकर आपत्तिजनक बातें लिखकर बैंक के एमडी और एचआर विभाग के ईमेल करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मोहननगर पुलिस ने बताया कि 27 मार्च को पीड़िता ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि बालाजी नगर खुर्सीपार निवासी रजनीश पाण्डेय (33वर्ष) पर आरोप लगाया था कि वह उसे बदनाम करने और नौकरी से निकलवाने का प्रयास कर रहा है। उसने आरोप लगाया था कि आरोपी ने बैंक के एमडी और एचआर को एक ईमेल भेजा था जिसमें उसके चरित्र को लेकर आपत्तिजनक बातें लिखी थी।
पुलिस ने आरोपी को पकड़कर न्यायिक रिमांड पर भेजा…
