दुर्ग। गुरुवार की दोपहर एक युवती ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे उतार कर तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोतवाली पुलिस ने बताया कि पोलसाय पारा श्याम नगर वार्ड नंबर 27 कुमारी उपासना भोई 19 वर्ष पिता विष्णु भोई ने दोपहर लगभग 12:30 बजे अपने घर के कमरे में दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। पुलिस ने बताया कि उस दौरान माता-पिता कहीं बाहर गए हुए थे। जब वे वापस लौटे और दरवाजा खटखटाया तब उपासना ने दरवाजा नहीं खोला। इस पर परिवार वालों ने जब खिड़की से जाकर देखा तो उपासना फंदे पर लटकी हुई थी। कोतवाली पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना कर रही है। पुलिस ने बताया कि कोई ऐसा सुसाइडल नोट भी उन्हें नहीं मिला है जिससे कोई कारण सामने आ सके। उपासना गर्ल्स कॉलेज में बीए सेकंड ईयर की पढ़ाई कर रही थी। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है