दुर्ग। भारतीय खेल प्राधिकरण ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ़ इंडिया एवं छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो संघ के तत्वाधान में अस्मिता ताइक्वांडो वूमेन लीग का आयोजन संस्कृतिक भवन बोरसी कॉलोनी दुर्ग में किया गया था। इस सिटी लीग में प्रदेश भर से 100 से अधिक जूनियर वर्ग एवं सीनियर वर्ग की महिला खिलाड़ी ताइक्वांडो सिटी लीग में अपने खेल की कला का प्रदर्शन किया। इसमें ताइक्वांडो वॉरियर्स अकैडमी दुर्ग से यूरानी साहू एवं साधना यादव ने स्वर्ण पदक और कुमकुम ने सिल्वर पदक प्राप्त किया। इनके कोच शुभम साहू है। शुभम साहू ने बताया कि इस टूर्नामेंट की तैयारी को लेकर खिलाड़ियों को लगातार प्रशिक्षण दिया गया था। बच्चियों ने कड़ी मेहनत के बाद उक्त पदक अर्जित किया है। सिटी लीग प्रतियोगिता के लिए राष्ट्रीय स्तर के रेफरी शिवानी वैष्णव,नताशा, अखिलेश केवर्त, रजनी लहरे, रामकिशन, अंकित, रोशन एवं ललित जोग विशेष रूप से उपस्थित रहे।