दुर्ग। पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। दोनों ने ही एक दूसरे पर नुकीली वस्तु से वार किया। दोनों ही पक्ष की शिकायत पर पदमनाभपुर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच में लिया है। जानकारी के मुताबिक प्रार्थी समीर भारती निवासी कुंदरा पारा ने शिकायत दर्ज कराई कि वह सब्जी भाजी बेचने का काम करता है। 23 फरवरी की रात लगभग 10:00 बजे व सुलभ शौचालय गया हुआ था। तभी वहां आरोपी विकास मिर्चे, अर्जुन ,संजय, मोहित आए और पुरानी बात को लेकर गाली गलौज करने लगे ।जब प्रार्थी ने गाली देने से मना किया तो सभी आरोपियों ने मिलकर हाथ मुक्के एवं नुकीली वस्तु से मारपीट किया। इससे प्रार्थी के चेहरे ,पैर, हाथ आदि में चोटे आई। इसी तरह विकास मिर्चे ने शिकायत दर्ज कराई कि वह रोजी मजदूरी का काम करता है। 23 फरवरी की रात 10:00 बजे व सुलभ शौचालय गया हुआ था, तभी वहां आरोपी सिद्धू भारती, समीर भारती आए और पुरानी बात को लेकर विवाद करने लगे। इसके बाद जान से मारने की धमकी देकर दोनों ने हाथ मुक्के एवं नुकीली वस्तु से मारपीट किया। इससे प्रार्थी के सिर, हाथ ,कान आदि में चोटे आई। दोनों ही पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने धारा 115(2), 296, 3(5), 351(2) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।