दुर्ग। ग्राम कोकड़ी में झांकी प्रतियोगिता देखने के बाद घर लौट रहे प्रार्थी एवं उसके साथियों की गाड़ी को रोक कर आरोपियों ने जमकर मारपीट की। वहीं गाड़ी मे तोड़फोड़ कर दिया। प्रार्थी की शिकायत पर उतई पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 115(2), 126(2), 296, 3(5),324(4), 324(5), 351(3) के तहत अपराध दर्ज का जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि प्रार्थी छत्रपाल ग्राम पाउवारा निवासी है और वह बीएसपी प्लांट में ठेका मजदूरी का काम करता है। 5 जनवरी को वह ग्राम कोकड़ी में झांकी प्रतियोगिता देखने के लिए रात में अपने गांव के रहने वाले संदीप यादव, बादल नेताम, सोमेश साहू के साथ झांकी प्रतियोगिता देखने गया हुआ था। रात लगभग 9:30 बजे प्रार्थी
के गांव के रहने वाले एवं कोकड़ी के रहने वालों के बीच वहां कुछ विवाद हो गया था। प्रार्थी अपने साथियों के साथ विपुल मुर्गी फार्म कोकड़ी पाउवारा रोड के पास पहुंचा था उसी समय आरोपी जितेंद्र साहू अपने अन्य साथियों के साथ मोटरसाइकिल में आया और प्रार्थी व साथियों का रास्ता रोक दिया। इसके बाद गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर मारपीट की गई। इसके बाद प्रार्थी एवं उसके साथी वहां से अपनी मोटरसाइकिल छोड़कर जान बचाकर भाग निकले। प्रार्थी व उसके साथियों को चोटे आई। प्रार्थी की मोटरसाइकिल स्प्लेंडर क्रमांक सीजी 07 सी वी 7410 को भी आरोपियों ने तोड़फोड़ कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।