दुर्ग। इंदिरा मार्केट स्थित मोबाइल दुकान से सामान को बाहर फेंकने से मना करने पर आरोपी ने प्रार्थी के साथ जमकर मारपीट की, इससे प्रार्थी को चोटें आई। प्रार्थी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी सोहेल तिगाला के खिलाफ धारा 115(2), 296, 351 (2) के तहत अपराध दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि प्रार्थी की देवेंद्र कुकरेजा दीपक नगर सनशाइन स्कूल के पास में रहता है और वह मोबाइल एसेसीरीज के सप्लाई का काम करता है। 11 दिसंबर की दोपहर को 2:00 बजे वह अपनी मोबाइल एसेसीरीज की सप्लाई करने इंदिरा मार्केट दुर्ग गया हुआ था। इसी समय श्री बालाजी मोबाइल दुकान से आरोपी सोहेल तिगाला सामानों को बाहर फेंक रहा था। जिस पर प्रार्थी देवेंद्र कुकरेजा ने कहा कि सत्येंद्र सिंह के मोबाइल दुकान से सामान को बाहर क्यों फेंक रहे हो इस बात को लेकर आरोपी ने कहा कि तुम बीच में बोलने वाले कौन होते हो, कह कर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद आरोपी ने कैंची व ईंट से मारपीट किया, जिससे प्रार्थी के सिर, कान के पास, हाथ में चोटे आई है।