दुर्ग। थाना पुरानी भिलाई क्षेत्र अंतर्गत औद्योगिक क्षेत्र, ट्रांसपोर्ट नगर, हथखोज में शुक्रवार को पुलिस के अधिकारियों, नायब तहसीलदार, पेट्रोलिंग स्टाफ ने औचक निरीक्षण किया। ट्रांसपोर्ट नगर में ट्रक रखने वाले यार्ड का भी निरीक्षण किया गया। रोड में खड़ी ट्रकों को यातायात नियम का पालन करने व व्यवस्थित खड़ी करने की समझाइश दी गई।पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला के मार्गदर्शन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर, नगर पुलिस अधीक्षक छावनी हरीश पाटिल उप पुलिस अधीक्षक चंद्र प्रकाश तिवारी, थाना प्रभारी पुरानी भिलाई ,खुर्सी पार, जामुल, कुम्हारी, नायब तहसीलदार शेखर कंवर , पुलिस पेट्रोलिंग स्टाफ तथा रक्षित केंद्र से पुलिस बल के द्वारा चार अलग-अलग टीम बनाकर पुरानी भिलाई क्षेत्र में औद्योगिक क्षेत्र, हथखोज , ट्रांसपोर्ट नगर स्थित पंजाब रोडवेज ,मनोज रोडलाइंस ,सीएससी, एचटीसी कंपनी के यार्ड का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ट्रांसपोर्टर से लगातार संपर्क कर अपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए सुझाव भी दिए गए। ट्रांसपोर्ट नगर में वाहन चालकों को वाहन व्यवस्थित रूप से खड़ी किए जाने की समझाइए दी गई, जिससे दुर्घटना से बचा जा सके।