दुर्ग। बहला फुसलाकर किशोरी के साथ शारीरिक संबंध बनाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मोहन नगर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 137 (2),87, 64, 115( 2), 3 391 (2) एवं पास्को एक्ट की धारा 3,4 के तहत अपराध दर्ज किया था।
पुलिस के मुताबिक आरोपी निशांत चंदेल 21 वर्ष निवासी मरोदा जल बंधा जिला खैरागढ़ के गांव में किसी कार्यक्रम में शामिल होने मोहन नगर थाना क्षेत्र निवासी किशोरी भी पहुंची थी। वहां से आरोपी व उसकी जान पहचान हुई और लगातार आपस में बातचीत होते रहती थी। मौके का फायदा उठाकर आरोपी ने किशोरी को बहलाया फुसलाया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया था। जब किशोरी ने शादी के लिए कहा तो आरोपी टालमटोल करने लगा। इस पर पीड़िता की मां ने मोहन नगर थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में लगी हुई थी, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी दुर्ग में मुंह पर गमछा लपेटकर घूम रहा है।मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया और उसे न्यायालय में पेश किया है।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी नवी मोनिका पांडे प्रधान आरक्षक लक्ष्मी नारायण पात्रे,वेदराम बंदे,विश्वजीत टंडन विनीत तिवारी, मोहम्मद आशिफ़ रजा की अहम् भूमिका रही…
