उज्जैन/रतलाम। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल पर मनाये जा रहे स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम के तहत मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में अधिकारियों एवम कर्मचारियों द्वारा अपने कार्यस्थल की सफाई के लिए श्रमदान किया गया। इसके तहत पुराने एवम अनुपयोगी फाइलों, कागजों के साथ ही अपने कार्यस्थल की गहन सफाई की गई। कार्यालयों, कार्यस्थलों, रेलवे परिसरों की साफ-सफाई के साथ ही लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरुकता लाने के लिए एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण किया गया। मंडल के रतलाम, उज्जैन, इंदौर, चित्तौड़गढ़, दाहोद, नीमच सहित अन्य स्टेशनों पर 125 से अधिक पेड़ लगाए गए। रतलाम में रेलवे सुरक्षा बल ग्राउंड परिसर में अपर मंडल रेल प्रबंधकअशफ़ाक़ अहमद एवम अन्य अधिकारियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इसके साथ ही मंडल रेलवे चिकित्सालय, लोको केअर सेंटर में भी अधिकारियों एवम कर्मचारियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया।
कोचिंग डिपो इंदौर में अनुपयोगी लगभग 25 डिब्बों (स्क्रेप) को आकर्षक पेंटिंग कर पौधे लगाए गए।
रिपोर्ट –आशिफ खान (उज्जैनी) मध्यप्रदेश