आरटीओ विभाग द्वारा जमकर वसूल जा रहा चालान,,नगर निगम व ट्रैफिक पुलिस की संयुक्त कार्रवाई की गई

मालवीय रोड में इन दिनों नो पार्किंग जोन होते हुए भी बड़ी-बड़ी बसों के द्वारा पार्किंग किए जाने पर नगर निगम व ट्रैफिक पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है,, इस कार्रवाई में बस संचालकों से 1500 रुपए तक चालान वसूला जा रहा है,, कार्रवाई के संबंध में बताया गया कि यह नो पार्किंग जोन है जिसमें लगातार शिकायतों के बाद हमारे द्वारा कार्रवाई की गई है,, वही इस कार्रवाई के संबंध में बस के मालिक का कहना है कि अगर यह नो पार्किंग जोन है तो हमें पहले ही सूचना देनी चाहिए थी विभाग को,, बस स्टैंड में पार्किंग के लिए कोई जगह न होने के बाद हमारे द्वारा यहां पार्किंग की जाती है हर बार विभाग के द्वारा कार्रवाई करते हुए1500 रुपए चालान काट लिया जाता है,, अगर हमें पहले सूचना दीं जाति कि नो पार्किंग जोन है तो हम यहां गाड़ी पार्किंग पर नहीं लगते बस चालक का कहना है कि चालान काटना भी है तो नियम के अनुसार किया जाए ,,, यहां तो विभाग के द्वारा पर घंटे का 50 रूपए लिया जाता है यह तो अवैध वसूली है,, वही आरटीओ विभाग के नियम के अनुसार अगर आपके पास कोई भी चार पहिया वाहन है तो आपके पास पार्किंग की जगह होनी चाहिए,, अगर आपके पास जगह नहीं है तो आपको भी विभाग द्वारा परमिशन नहीं मिलती,, यहां पर पूरी तरह से आरटीओ विभाग के द्वारा अवैध वसूली साफ नजर आ रही है…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *