दुर्ग। नया घर बनाने के बाद अपने पुराने मोहल्ले के एक युवक को निमंत्रण नहीं देना प्रार्थी को भारी पड़ गया। आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर प्रार्थी के साथ मारपीट की। प्रार्थी की शिकायत पर मोहन नगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 3(5),115 (2), 296 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस के मुताबिक विजयनगर वार्ड नंबर 10 में निवास करने वाला प्रार्थी शेखर निर्मलकर इटली डोसा का ठेला लगाकर व्यवसाय करता है। 8 अगस्त की रात को वह अपने पुराने घर सिंधी कॉलोनी दुर्ग में आया हुआ था। खाना खाकर वह पंजाब नेशनल बैंक स्टेशन रोड में टहल रहा था। इस दौरान पड़ोस में ही रहने वाले आरोपी शैलेंद्र मरकाम एवं उसका साथी वहां पर बैठे हुए थे। प्रार्थी को देखकर शैलेंद्र ने कहा कि नया घर बना लिया है लेकिन गृह प्रवेश का निमंत्रण हमको क्यों नहीं दिया। इस बात को लेकर शैलेंद्र प्रार्थी के साथ गाली गलौज करने लगा। इसके बाद शैलेंद्र एवं उसके साथी ने प्रार्थी के साथ गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर मारपीट की, इससे प्रार्थी को चोटे आई।