उज्जैन। संस्था सरल काव्यांजलि के महासचिव सन्तोष सुपेकर ने मुख्यमन्त्री डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखकर उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थल कालियादेह पैलेस को राज्य शासन/पुरातत्व विभाग के अधीन लेने पर विचार करने और इस पर्यटक स्थल का समुचित विकास करने की माँग की है। अगर देखा जाए तो पर्यटन क्षेत्र में मध्य प्रदेश के मांडव के बाद उज्जैन के कालियादेह पैलेस को प्रसिद्ध पर्यटन स्थल घोषित कर उसका भव्य रूप से विकास किया जा सकता है जिसे पर्यटकों एवं उज्जैन शहर को एक बड़ी सौगात मिलेगी।
उल्लेखनीय है कि लगभग 566 वर्ष पूर्व निर्मित यह धरोहर उज्जैन का गौरव है और जो उचित ध्यान दिये जाने पर शानदार टूरिस्ट व फिल्म शूटिंग स्थल बन सकता है। जानकारी संस्था अध्यक्ष डॉ. संजय नागर ने दी।