अवैध कब्जोँ के खिलाफ बीएसपी इनफ़ोर्समेंट डिपार्टमेंट की कार्रवाई जारी,,

निकाले गए 61 कब्जेधारी

भिलाई,,
भिलाई इस्पात संयंत्र, नगर सेवाए, एनफोर्समेंट डिपार्टमेंट द्वारा कोतवाली थाना भिलाई नगर पुलिस बल के सहायता से छठवें दिन भी अवैध कब्जेधारियों के विरुध बेदखली कार्यवाही की गई, कुल 61आवास से अवैध कब्जेधारी निकाले गए, अब तक 385 आवास खाली करवाया लिया गया है जिसमें 176 डिक्री आवास हैँ,,


माननीय संपदा न्यायालय के आदेश पर आज छठवें दिन भी कोतवाली थाना भिलाई नगर पुलिस बल के सहायता से अवैध कब्जेधारियों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही की गई,, आज अनफिट ब्लॉक्स में कुल 61 आवास को सेक्टर-06 में खाली कर बिजली लाईन काट कर दरवाजे खिड़की निकाल दिए गए टॉयलेट तोड़ दिया गया तथा सिविल विभाग द्वारा पार्शियल डिमोलिशन कार्य युद्धस्तर पर शुरू कर दिया गया है । इस तरह 37 डिक्री आदेश आवास से अवैध कब्जेधारियों को बेदखल किया गया


385/2023,386/2023,387/2023,3882024,389/2023,390/2023,391/2023,392/2023,393/2023,394/2023,395/2023,396/2023,347/2023,349/2023,350/2023,351/2023,352/2023,353/2023,354/2023,355/2023,356/2023,357/2023,358/2023,359/2023,360/2023,373/2023,374/2023,375/2023,376/2023,377/2023,378/2023,379/2023,380/2023,381/2023,382/2023,383/2023 तथा 384/2923
Total Decree Executed in 2024-25 is 176

अवैध कब्जेधारियों से खाली करवाए गए कुल आवासों की संख्या-386


बता दें कि दलालों द्वारा लोगो को अवैध रूप से बीएसपी आवासों को अपना बताकर किराया वसूल किया जा रहा था । ऐसे अवैध कब्जेधारी, भू माफियाओं और दलालों के विरुद्ध कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी तथा जरूरत पड़ने पर वैधानिक कार्यवाही भी की जा सकती है,, सरकारी आवासों में अवैध रूप से रहने वालों के विरुद्ध भी FIR प्रकरण तैयार किया जा रहा है । नागरिकों और छात्रों से अपील है कि बीएसपी आवासों को किराया पर न लें तथा तत्काल इसकी सूचना पुलिस थाने, एनफोर्समेंट डिपार्टमेंट तथा नगर सेवाएं कार्यालय में दें । दलालों द्वारा विभिन्न कॉलेजों में घूम घूम कर छात्रों को शिकार बनाया जा रहा है। अनफिट ब्लॉक्स को अधिकृत एजेंसी द्वारा खतरनाक घोषित किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *