दुर्ग। मंदिर का ताला तोड़कर दान पेटी में रखे रूपों की अज्ञात आरोपी ने चोरी कर ली प्रार्थी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने किया दारू पीके खिलाफ धारा 380 457 के तहत अपराध दर्ज किया है पुलिस ने बताया कि प्रार्थी राजू शर्मा पिता स्व श्री महावीर शर्मा उम्र 49 साल निवासी प्राचीन शिव मंदिर प्रांगण के अंदर महमरा घाट के पास दुर्ग में निवास करता है। मंदिर का देखरेख एवं संचालन का कार्य भी वही करता है। 19 जून को रात्रि लगभग 08.30 बजे वह मंदिर परिसर में ताला लगाकर एवं अंदर स्थित सभी मंदिरों का ताला बंद कर अपने कमरे में सोने चला गया था। दूसरे दिन सुबह 04.30 बजे उठकर देखा तो शीतला मंदिर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था एवं शिव मंदिर के पीछे दरवाजा का टूटा हुआ था। परिसर के अंदर रखे दान पेटी को भी उसकी जगह से हटाकर दानपेटी को तोडकर उसमें रखे 2500 की चोरी आरोपी ने कर ली थी। शीतला मंदिर के अंदर के अंदर जाकर देखा तो शीतला मंदिर के अंदर रखे दानपेटी तथा उसमें रखे करीबन 8000 रूपये नही थे। शिव मंदिर का भी ताला टूटा था वहां कोई भी चीज का चोरी नही हुआ है। कोई अज्ञात चोर रात्रि में मंदिर के अंदर प्रवेश कर मंदिर के अंदर का ताला तोडकर मंदिर में घूसकर उसमें रखी 4500 रुपए कीमत की दानपेटी एवं नगदी रकम लगभग 10,500 रूपय की चोरी कर ले गया।