दुर्ग। पुलगांव थाना क्षेत्र के रसमडा़-खैरागढ़ बायपास रोड निवासी टिंबर मर्चेंट दिलीप मिश्रा के घर पर डकैती डालने वाले चड्डी बनियान गिरोह की तलाश में पुलिस एढ़ी चोटी का जोर लगा रही है। अलग-अलग टीम बनाकर अन्य प्रदेशों में भेजी गई है। फिंगरप्रिंट निकालकर पुलिस मुख्यालय के नाफिस सेंटर भेजे जा रहे हैं, इससे आरोपियों का सुराग मिलने की संभावना बढ़ गई है पुलिस के अधिकारियों के नेतृत्व में टीम हर तरह से आरोपियों तक पहुंचने के प्रयास कर रही हैं। जानकारी के मुताबिक जेल में बंद कुछ शातिर अपराधी और उनके गिरोह का पुराना इतिहास खंगाला जा रहा है। पुलिस की टीम मध्य प्रदेश के अशोकनगर ,राजस्थान, आंध्र प्रदेश, राजस्थान के नागौर क्षेत्र के पेशेवर गिरोह का हाथ होने की संभावना को देखते हुए डकैतों की तलाश में टीम भेजी जा चुकी है।
उल्लेखनीय 7-8 जून की दरमियानी रात को चड्डी बनियान हीरो के लगभग 6 सदस्य टिंबर व्यवसायी दिलीप मिश्रा के घर पर डकैती डाली थी। दिलीप मिश्रा एवं उनकी पत्नी किरण मिश्रा को कमरे में ही बंधक बनाकर अलमारी में से सोने के लगभग 35 तोले जेवरात एवं नगदी लगभग 25000 रुपए लेकर गिरोह भाग निकला था। आरोपियों ने बंधक बनाए दंपति के मोबाइल को भी लेकर फेंक दिया था। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अपने स्तर पर आरोपियों की तलाश में टीम बनाकर अन्य शहरों में भेजी थी। पुलिस डकैतों तक पहुंचने के लिए संभव प्रयास कर रही है।