दुर्ग। पदमनाभपुर थाना अंतर्गत साहू सदन केलाबाड़ी में किराए के घर के सामने खड़ी मोटरसाइकिल की अज्ञात आरोपी ने चोरी कर ली। प्रार्थी की शिकायत पर पद्मनाभपुर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 379 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। जानकारी के मुताबिक प्रार्थी पुरुषोत्तम धीवर डोंगरगांव कॉलेज में एमए इंग्लिश की पढ़ाई कर रहा है। उसकी माता के नाम पर होंडा शाइन मोटरसाइकिल क्रमांक सी जी 08 ए एफ 8467 रजिस्टर्ड है। सेक्टर 2 स्टेडियम में छत्तीसगढ़ मेंस लीग फुटबॉल मैच खेला जा रहा है, जिसमें शामिल होने के लिए प्रार्थी पुरुषोत्तम अपने दोस्त देशराज मार्को जो कि साहू सदन केलाबाड़ी में किराए पर रहता है, के घर आया हुआ था। 2 जून की रात को प्रार्थी ने अपनी गाड़ी को कैमरे के बाहर लॉक करके खड़ी कर दिया था। दूसरे दिन सुबह उठकर देखा तो उसकी मोटरसाइकिल गायब थी। चोरी के मोटरसाइकिल की कीमत20,000 रुपए आंकी गई है।