ताला तोड़कर जेवरात और रकम चोरी का आरोपी आशीष गंधर्व गिरफ्तार

दुर्ग। पदनाभपुर थाना क्षेत्र में दो घरों में सेंध मारी कर एक घर से नगदी रकम सहित सोने चांदी के जेवरात चोरी करने वाले आदतन आरोपी को दुर्ग पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी आशीष गंधर्व का पुराना आपराधिक रिकार्ड रहा है।
दो अलग अलग घरों को निशाना बनाकर चोरी की घटना को अंजाम देने वाला आरोपी आशीष गंधर्व सिकोला भाटा बस्ती निवासी को प्रार्थी भूपेंद्र कुमार की शिकायत कर दुर्ग पुलिस के पदनाभपुर थाना टीम ने घेराबंदी कर पकड़ा है। एल आई जी बोरसी कालोनी क्षेत्र में आरोपी ने 25 मई की रात्रि को 2 घर का ताला तोड़ा था जिसमें एक घर में चोर को कुछ नही मिला तो दूसरे घर का ताला तोड़ कर 34,424 रुपए नगद सहित सोने चांदी के जेवरात की चोरी कर फरार हो गया था।
पदनभपुर थाना की टीम ने जांच कर आरोपी आशीष गंधर्व को गिरफ्तार कर न्यायालय में भेजा।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी आईपीएस अक्षय प्रमोद सभद्रा, प्रधान आरक्षकपुष्पा तिवारी, आरक्षक जमालुद्दीन,पी संतोष, भरतरी निषाद,प्यारे लाल की अहम भूमिका रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *