ग्राम कनेचूर की लड़कियाँ सीखेंगी नर्सिंग कोर्स

प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा स्किलिंग कार्यक्रम के तहत गाँव के बेरोजगार युवाओं के लिए कम्युनिटी बैच का शुभारंभ किया गया है। इसका उद्घाटन भानुप्रतापपुर की विधायक श्रीमती सावित्री मांडवी जी द्वारा किया गया है। ग्राम कनेचूर में नर्सिंग एवं भैसाकन्हार में ऑटो मोटिव 4 व्हीलर कोर्स ग्राम पंचायत के सहयोग से शुरू किए गए हैं। कनेचूर में 30 दिन का नर्सिंग कोर्स कराया जाएगा। 30 दिन की प्रैक्टिकल ट्रेनिंग रायपुर में होगी, जिसके बाद प्लेसमेंट के तहत अस्पताल या होम केयर में नौकरी प्रदान की जाएगी।

इस कोर्स को करने के लिए पास के 29 लड़कियों ने रुचि दिखाई है और समुदाय के लोग भी उत्साहित हैं। गांव के लोगों ने विधायक महोदया का पूरे जोर-शोर के साथ स्वागत किया और उन्हें नर्सिंग सेंटर में ले गए। वहां पर मां सरस्वती जी की फोटो की पूजा-अर्चना की गई और पूरे आर्टिकल स्टूमेंट के बारे में जानकारी दी गई। मंच पर विधायक महोदया का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में विधायक मैडम ने स्टूडेंट्स को समझदारी और मेहनत से सीखने की बात कही। साथ ही छोटे बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

इस कार्यक्रम में भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक, जनपद उपाध्यक्ष, गांव के उपसरपंच, पंच, प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा संचालित हमारा गांव कार्यक्रम के जिला कार्यक्रम समन्वयक श्री तिजेश सिन्हा, भानुप्रतापपुर टीम लीडर किरन सिन्हा तथा चंद्रभान पाल, हेल्थ केयर सेंटर से सेंटर हेड और ट्रेनर तथा CIM साथी उपस्थित थे। उक्त कार्यक्रम जानकारी किरण सिन्हा से प्राप्त हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *