दुर्ग।पुरानी बात को लेकर हुए विवाद में आरोपियों ने प्रार्थी एवं उसके परिवार वालों पर धारदार टांगिया, फावड़ा आदि से वार कर दिया। इससे कई लोगों को चोटे आई वहीं प्रार्थी के बड़े भाई धनराज मारकंडे के सिर में गंभीर चोटे आई और उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। प्रार्थी की शिकायत के बाद मोहन नगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294,323, 506,34 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। जानकारी के मुताबिक कातुल बोर्ड दुर्ग निवासी नंदलाल मारकंडे ने शिकायत दर्ज कराई कि 26 मई की रात को हरी नगर निवासी आरोपी सोमनाथ पांडेय अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसे पुरानी दुश्मनी के तहत चाकू दिखाकर डराये धमकाए थे।इस पर नंदलाल के भाई धनराज मारकंडे, कमल मारकंडे एवं नंदलाल मारकंडे 27 मई की रात को उन्हें समझाने के लिए गए कि क्यों आपस में विवाद कर रहे हो। इस दौरान गुस्से में आकर आरोपी सोमनाथ पांडेय एवं उसके साथियों ने धनराज, कमल ,नंदलाल पर टांगिया, फावड़ा आदि से वार कर दिया। इससे धनराज को गंभीर चोटें आई। सिर में चोट लगने के कारण उसे जिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया है, वहीं कमल एवं नंदलाल को भी चोटे आई। बीच बचाव करने पहुंची कमल मारकंडे की पत्नी को भी हाथ में चोटे आई। इस मामले में मोहन नगर थाना पुलिस की लापरवाही सामने आई है। प्रार्थी नंदलाल मारकंडे द्वारा सोमवार की रात को शिकायत करने के बाद भी मंगलवार की दोपहर तक पुलिस पूछताछ करने या आरोपियों को पकड़ने के लिए नहीं पहुंची थी। जब परिवार वाले मोहन नगर थाना पहुंचे तो वहां भी उन्हें घंटो बैठाकर रखा गया और थाना प्रभारी के आने का इंतजार करवाया गया। इससे प्रार्थी एवं उसके परिवार वालों में आक्रोश नजर आया है।