दुर्ग। काम पर से वापस घर लौट रहे मोटरसाइकिल चालक को एक अन्य मोटरसाइकिल चालक ने तेज व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी। इससे मोटरसाइकिल चालक को चोटे आई। शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी मोटरसाइकिल चालक के खिलाफ धारा 279, 337 के तहत अपराध दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक बजरंग नगर के पास वार्ड नंबर 58 उरला निवासी प्रार्थी लकी श्रीवास्तव ने शिकायत दर्ज कराई है कि 14 मई की रात 8:30 बजे उसके जीजा जी खेमू श्रीवास्तव के साथ अलग-अलग मोटरसाइकिल से वह और जीजा जी काम पर से वापस लौट रहे थे। उसके जीजाजी खेमू श्रीवास्तव अपनी मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 07 एलएस 4527 को चला रहे थे। जब वे लोग धर्मपाल गुप्ता के घर के आगे कन्हैया डेयरी के पास चंडी मंदिर रोड पहुंचे उसी समय विपरीत दिशा से आ रही मोटरसाइकिल डीलक्स क्रमांक सीजी 07 बीपी 3955 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए खेमू श्रीवास्तव की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इससे खेमू श्रीवास्तव को चोटे आई और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।