दुर्ग के हनोदा स्तिथ मानसरोबर कालोनी के सुने मकान का फायदा उठाकर अज्ञात चोर ने घर में घुस आलमारी को तोड़कर अंदर रखे सोने के आभूषण की चोरी कर अपने साथ सीसीटीवी की हाड़डिश भी उठा ले गया वही घटना की सूचना मिलते ही दुर्ग पुलिस जांच में जुटी हुई है…
दुर्ग के चंदखूरी रोड स्तिथ ग्राम हनोदा में मानसरोवर कॉलोनी में पांडे परिवार अपने निजी काम से बनारस गया हुआ था जिसके बीच अज्ञात चोर ने मौके का फायदा उठाकर घर में घुस कर चोरी की घटना को अंजाम दिया,,गौर तलब है की
पांडे परिवार बनारस से 7 अप्रैल की सुबह वापस आया जहा घर के दरवाजे किं कुंडी को टूटा देख होश उड़ गए जिसके बाद अंदर जाकर देखा तो घर का सारा सामान बिखरा पड़ा नजर आया जिसके बाद प्रार्थी – पायल पाडे ने पदनाभपुर थाना पहुंच शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंचकर घटना की जानकारी ली और पाया कि अज्ञात चोर द्वारा सिर्फ घर में रखे सोने के आभूषण पर हाथ साफ कर फरार हुआ है और जाते जाते घर में लगे सीसीटीवी कैमरे का हाड़ डिश भी लेकर गया है इस मामले में पदनाभपुर पुलिस घटना की बारीकी से जांच कर आरोपी के पीछे निकल पड़ी है