दुर्ग के मोहन नगर थाना छेत्र अंतर्गत वार्ड 15 स्तिथ तालाब में शव को तैरता देख लोगो के बीच सनसनी फैल गई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकलवा कर मरचुरी भिजवाया..
दुर्ग के वार्ड 15 स्तिथ तालाब में सुबह किनारे पर युवक की लाश को तैरता देख बस्ती वालो में सनसनी फ़ैल गई जिसके बाद खबर धीरे धीरे आग की तरह फैलते दुर्ग पुलिस तक पहुंची जिसके बाद मौके पर पहुंची मोहन नगर थाना पुलिस ने आसपास पता साजी कर मृत युवक की जानकारी ली जिसके बाद पता लगा की मृतक का नाम भुरू साहू था,,गोरतलब है की सुबह सुबह तालाब किनारे लाश देख बस्ती वालो के होश उड़ गए थे जिसके बाद बस्ती वासियों ने दुर्ग पुलिस को सूचना देकर बुलवाया था जिस पर मोहन नगर थाना पुलिस जांच में जुटी है।