दुर्ग। क्षेत्र में अवैध रूप से शराब की बिक्री करने वाले आरोपी को मोहन नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 35 नग देशी मसाला मदिरा शराब तथा नगदी रकम जप्त की गई है। आरोपी के खिलाफ 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा, नगर पुलिस अधीक्षक मणी शंकर चंद्रा के मार्गदर्शन तथा मोहन नगर थाना प्रभारी विजय यादव के नेतृत्व में टीम क्षेत्र में अवैध कारोबार, तस्करी व शराब की बिक्री करने वालों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। 19 फरवरी की देर रात को मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी जयप्रकाश दुबे पिता बलराम दुबे 18 वर्ष निवासी दामादपारा शासकीय अस्पताल के पास रसमड़ा चौकी अंजोरा थाना पुलगांव बोगदा पुलिया के पास उरला में अवैध रूप से शराब बेच रहा है। मौके पर पहुंची टीम ने घेराबंदी करते हुए आरोपी जयप्रकाश दुबे को पकड़ा। आरोपी मोटरसाइकिल होंडा शाइन क्रमांक सीजी 07 बीई 1311 में बैठकर एक सफेद रंग की बोरी में अवैध रूप से शराब रखा हुआ था। उसके पास से 35 नग देसी मसाला शराब जिसकी कीमत 3850 आंकी गई है, बिक्री की रकम 220 रुपए तथा 20,000 रुपए कीमत की मोटरसाइकिल को पुलिस ने जब्त किया। इस कार्रवाई में मोहन नगर थाना प्रभारी विजय यादव, प्रधान आरक्षक मुकेश कुसरे, आरक्षक विश्वजीत टंडन, शकील खान, तारकेश्वर साहू की उल्लेखनीय भूमिका रही।
