दुर्ग//परीक्षा में आए प्रश्न को लेकर भारतीय राष्टीय संगठन बैनर तले एनएसयूआई के छात्ओ ने कॉलेज प्रबंधन को सोपा ज्ञापन,, कहा आउट ऑफ सिलेबस के दो प्रश्नों का नबर विद्यार्थियों को दिया जाए
दुर्ग के सेठ रतन चंद सुराना कॉलेज में हुए जांच परीक्षा के प्रश्नों में दो प्रश्न सिलेब्स के बाहर का होने का आरोप लगाते हुए कॉलेज के छात्राओं ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कॉलेज प्रबंधन को ज्ञापन सौप अपनी मांग रखी ,,इस दौरान छात्र छात्राओं ने कॉलेज परिसर में नारेबाजी कर जांच परीक्षा में दिए प्रश्नों को लेकर आवाज उठाई साथ ही कॉलेज प्रबंधन से विषय से अलग सवाल के दो प्रश्नों के नबर छात्राओं के माक्स में जोड़े जाने की बात कही,,

