दुर्ग।आरक्षक की पत्नी का धमकी देकर जबरन शारीरिक शोषण कर ने वाले आरोपी आरक्षक दीपक मानिकपुरी को निलंबित करते हुए उसे लाइन अटैच किया गया है। पद्मनाभपुर थाना में पदस्थ आरोपी आरक्षक दीपक मानिकपुरी के खिलाफ प्रार्थिया द्वारा शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि शिकायत मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी आरक्षक को निलंबित कर दिया गया है। आरोपी को लाइन अटैच करने के बाद जांच प्रारंभ कर दी गई है।
उल्लेखनीय है कि पद्मनाभपुर थाना में पदस्थ पुलिस लाइन निवासी आरक्षक की पत्नी पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके ही पड़ोस में रहने वाला आरोपी आरक्षक दीपक मानिकपुरी का पड़ोस में रहने के कारण उनके घर आना जाना था। पहचान का फायदा उठाते हुए आरोपी मोबाइल पर मैसेज देने के बाद उसके घर में जबरन प्रवेश कर उसके साथ जान से मारने की धमकी देकर लगातार शारीरिक संबंध बनाया। आरोपी ने पीड़िता को धमकी दी थी कि यदि वह उसका कहना नहीं मानेगी तो वह उसके पति को जहर दे देगा। परेशान होकर पीड़िता ने थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी। पद्मनाभपुर पुलिस ने आरोपी दीपक मानिकपुरी के खिलाफ धारा 376, 376 (2)(एन), 376(1) ,506 के तहत अपराध दर्ज किया था।